आदित्यपुर : आदित्यपुर विकास समिति का प्रयास रंग लाया है. टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर खराब पड़ी 90 फीसदी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराए जाने को लेकर शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा था. इस पर 24 घंटे के भीतर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल को पत्र लिखकर उक्त मार्ग पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. गौरतब है कि टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसको लेकर समिति ने मांग उठायी थी. वैसे विभागीय फरमान के बाद खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मेंटेनेंस कब तक शुरू होती है, यह देखना है.
Adityapur : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर खराब स्ट्रीट लाइटों की होगी मरम्मत, विभाग ने जारी किया निर्देश
[metaslider id=15963 cssclass=””]