आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप बुलेट (जेएच05सीएन-3621) सवार युवक की मालवाहक ट्रक (जेएच05सीई-8706) की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. युवक की पहचान जमशेदपुर के बर्मामाइंस निवासी सर्वेश मिश्रा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. उधर युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युवक ट्रांसपोर्ट कारोबारी बताया जा रहा है. वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि गुरुवार का दिन जिले के लिए सही नहीं रहा है. इससे पूर्व सुबह राजनगर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू की सड़क हादसे में मौत हो गई है.