खबरAdityapur rit incident- आरआइटी में ट्रेन की चपेट में आया गैराज मिस्त्री,...
spot_img

Adityapur rit incident- आरआइटी में ट्रेन की चपेट में आया गैराज मिस्त्री, शौच करने गया था ट्रैक किनारे, अस्पताल में मौत

राशिफल

जमशेदपुर : रविवार की रात ट्रेन की चपेट में आकर सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र से होकर गुजरनेवाले रेलवे ट्रैक के किनारे शौच के लिए गए बास्को नगर निवासी 35 वर्षीय सूरज हेम्ब्रम की कटकर मौत हो गई है. मृतक मूल रूप से सरायकेला का राहनेवला था और पेशे से गैराज मिस्त्री था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायल सूरज हेम्ब्रम को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आरआईटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (नीचे भी पढ़ें)

परिजनों ने बताया कि रविवार को विश्वकर्मा पूजा थी. खा- पीकर देर रात लौटा था. घर से शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गया था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था, मगर उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियां छोड़ गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!