adityapur-road-accident-आदित्यपुर में स्कूली वैन को ओवरटेक करने के चक्कर में बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो घायल, घायलों की शिनाख्त मे जुटी पुलिस

राशिफल

आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत खरकई नदी पर बने छोटा पुलिया पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि भारत सरकार के बोलेरो ने जमशेदपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था, कि बाइक के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.(नीचे भी पढे)

स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि स्कूल वैन को ओवरटेक करने के चक्कर में यह घटना घटी है. फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है. वैसे दोनों युवक कौन है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!