आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 स्थित जयप्रकाश उद्यान से लेकर लक्ष्य अपार्टमेंट तक प्रस्तावित सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़क के मुद्दे को लेकर एक बैठक की, जिसमें पूर्व पार्षद नीतू शर्मा भी मौजूद रहीं. लोगों ने साफ कर दिया है कि अब मान-मनौवल नहीं, सड़क के लिए सड़क पर उतरना होगा. बैठक में तय किया गया कि पहले एक मेमोरेंडम सरायकेला उपायुक्त, एसडीओ और नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को सौंपा जाएगा. दस दिनों में यदि समाधान नहीं मिलता है तो टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि उक्त सड़क को लेकर पिछले डेढ़ दशक से लोग आंदोलनरत हैं. लागभग सभी मंचों पर स्थानीय लोगों ने अपनी फरियाद पहुंचाई, किन्तु उन्हें हर तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. नगर निगम के पिछले कार्यकाल में काफी जद्दोजहद के बाद उक्त सड़क के लिए वन विभाग से एनओसी मिला, मगर बोर्ड की बैठक नहीं हो पाने और निगम का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण उक्त सड़क का काम अधर में लटक गया. इसकी जानकारी उपायुक्त को दी गई है, यह मामला अपर नगर आयुक्त के संज्ञान में भी है, मगर इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से करीब दस हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा. इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर नगर निगम और जिला प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है.(नीचे भी पढ़ें)
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. वर्षों पुरानी मांग अधर में लटकी हुई है. हमलोग केवल नगर निगम के मतदाता नहीं हैं, बल्कि विधायक और सांसद भी चुनते हैं. यदि निगम स्तर से हमें समाधान नहीं मिलता है तो विधायक और सांसद को इस पर पहल करनी चाहिए. अब हमें मजबूरन सड़क पर उतरना होगा और जरूरत पड़ी तो लोकसभा और विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार किया जाएगा. बैठक में पूर्व पार्षद नीतू शर्मा के अलावा स्काई रेजिडेंसी के मालिक सूरज बधानी, ओम प्रकाश कुशवाहा, भारत सिंह, प्रमिला देवी, प्रतिमा देवी, जितेंद्र रजक, राजू सिंह, पवन सिंह, एनके श्रीवास्तव, कनक तिवारी, शशांक कुमार, सिद्धेश्वर विश्वकर्मा, भीम सिंह, अभिनंदन मोहन, विनीत सहाय, डीपी ठाकुर, डीएन सिंह, एके सिंह, अनिल प्रसाद, कौशल सिंह, सरोज सिंह, विनीत सहाय, दिनेश साहू, अरविंद कुमार, शंभू यादव, रवि शंकर, शिव शेखर प्रसाद, रवींद्र कुमार, अजय कुमार, संदीप चौधरी, आरती चौरसिया, जतन कुमार, मनोज अग्रवाल, कैलाश पाठक, नीरज श्रीवास्तव, अभय सिन्हा आदि मौजूद रहे.