खबरAdityapur road issue - आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 में सड़क निर्माण...
spot_img

Adityapur road issue – आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 में सड़क निर्माण पूरी होने से पहले ही आयी दरारें, पार्षद ने कहा-घटिया निर्माण की होगी जांच

राशिफल

आदित्यपुर : नगर निगम के वार्ड 17 में सरिता सिनेमा से हरिओम नगर रोड नम्बर 5 तक प्रस्तावित करीब 4 करोड़ 9 लाख 59 हजार 880 रुपए की सड़क अभी अधूरा है. इस बीच सड़क पर दरारें पड़ने लगी है. इकरारनामे के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य नहीं होने की आवाज मुखर होने लगी है. बता दें कि उक्त सड़क के लिए 25 अक्टूबर 2019 को शिलान्यास की गयी थी. इकरारनामे के अनुसार उक्त सड़क का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और निर्माण कार्य होना था. (नीचे भी पढ़ें)

आदर्श कंस्ट्रक्शन को यह काम मिला था. कागज पर काम पूरा हो गया है. कई जगहों पर घटिया निर्माण के सबूत साफ नजर आ रहे हैं. नगर निगम से एनओसी मिला है या नहीं इस सवाल पर पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि अभी निर्माण कार्य अधूरा है. जुडको द्वारा एनओसी नहीं मिलने से रोड नम्बर तीन तक ही निर्माण कार्य हुआ है. घटिया निर्माण कार्य की शिकायतें मिली हैं, इसकी जांच करायी जाएगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!