
आदित्यपुर : झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा महिला मोर्चा की ओर से रविवार को आदित्यपुर में सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंक इस्तीफे की मांग की गई. इस संबंध में भाजपा नेत्री रश्मि साहू ने बताया कि राज्य में हर दिन महिलाएं यौन शोषण का शिकार हो रही हैं. ऐसे में नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के भीतर राज्य के अलग-अलग हिस्सों से बारह सौ से भी अधिक महिलाएं यौन शोषण की शिकार हुई है, जो निश्चित तौर पर झारखंड सरकार की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है. फिलहाल राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी को राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है.