सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शालीमार आईटीआई में गुरुवार देर रात सरायकेला एसडीओ के नेतृत्व में छात्रों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए किए गए आवेदनों की जांच को लेकर औचक छापेमारी की गई. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे.
बताया जाता है कि सरायकेला-खरसावां जिले में लगभग 30 ऐसे संस्थान हैं, जिनके खिलाफ जांच का निर्देश जारी किया गया है. जिसे क्रमवार तरीके से जांच किया जा रहा है. उधर जांच टीम के पहुंचते ही संस्थान में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि इस संस्थान के मालिक आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम कुमार है. समाचार लिखे जाने तक जांच जारी थी.
[metaslider id=15963 cssclass=””]