

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. आपको बता दें पिछले 24 घंटे से टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर आशियाना के समीप स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप लाचार, बेबस और असहाय बुजुर्ग की तड़प- तड़प कर इलाज के अभाव में मौत हो गयी. बताया जा रहा है, कि बुजुर्ग कल रात से ही शारीरिक पीड़ा से तड़प रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय समाजसेवी महिला मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस को सूचना दिया, लेकिन आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंचा. अंततः बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग लावारिस और मानसिक रूप से विक्षिप्त था, लेकिन पिछले 24 घंटे से उसे बेसुध हालत में देखकर आने- जाने वाले लोगों ने असहाय विक्षिप्त बुजुर्ग का सुध लेना जरूरी नहीं समझा. क्या सरकारी सिस्टम की तरह लोगों की मानवीय संवेदनाएं भी समाप्त हो चुकी है. क्या उनकी मानवीय संवेदनाएं सरकारी सिस्टम के साथ मर चुकी थी ? अब इसके लिए दोषी कौन है. बुजुर्ग का नसीब, सरकारी सिस्टम या कुछ और. आप खुद तय करें. क्योंकि अगर समय रहते बुजुर्ग का इलाज शुरू हो जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
