आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप बाजार में एक होटल संचालक 65 वर्षीय मृत्युंजय प्रसाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की रात करीब 9:45 बजे के आसपास की है. सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (नीचे भी पढ़े)
मृतक मूल रूप से बिहार के छपरा का रहनेवाला बताया जाता है. इधर सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी और बेटी भी मौके पर पहुंची. जहां दोनों का रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.