आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बास्को नगर रेलवे ट्रैक ट्रैक के समीप से गुजरने वाले नाले से गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक 35 वर्षीय युवक का अज्ञात शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि शव के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं शव को एमजीएम अस्पताल लाया गया है. जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.