
आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर मांझी टोला शिरीष ईंट भट्ठा का युवक बसंत सरदार मांझी टोला की रहनेवाली एक नाबालिग युवती को लेकर फरार हो गया है. युवती अपने साथ 60 हजार नगद के साथ 1 लाख रुपए का गहना भी ले गई है. इस संबंध में युवती के पिता आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज कर बसंत सरदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया जाता है कि युवती की इसी वर्ष मंगनी हुई थी और अगले वर्ष उसके बालिग होने के बाद शादी होनेवाली थी. युवती के पिता ने बताया कि शादी की तैयारी को लेकर ही गहने बनवाए गए थे और पैसे की व्यवस्था कर रखा गया था. बसंत सरदार के बारे में बताया जाता है कि वह युवती को कुछ दिन से जान रहा था और लगातार मिलना जुलना कर रहा था. इस बात को लेकर युवती के पिता ने उसे समझाया था, लेकिन इसके बावजूद बसंत सरदार युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया.