adityapur theft in police station- आदित्यपुर में चोरों का हौंसला बुलंद, थाना को भी नहीं छोड़ा, थाना में रखे कबाड़ की चोरी करते दो युवक पकड़ाएं

राशिफल

आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चले हैं कि अब उनकी नजर थाने की कबाड़ पर हैं. बुधवार को आदित्यपुर थाना परिसर में कबाड़ की चोरी करते दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. हालांकि इसके पीछे स्कूली बच्चों की दिलेरी है, जिन्होंने थाना के भीतर चोरी करने घुसे युवकों को देख फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा फिलहाल दोनों युवकों से पूछताछ जारी है. (नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि हाल ही में पुलिस ने थाने में बिखरे कबाड़ को एकत्रित कर बाउंड्री के समीप रखवाया है. मगर पुलिस को इसका कतई अनुमान नहीं था, कि चोर थाना की बाउंड्री में घुसकर थाने की संपत्ति की चोरी करेंगे. इस घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों चोर काफी समय से थाने के कबाड़ की चोरी कर रहे थे. जिसे थाना से सटे आसपास के दुकानदार देखते थे, मगर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देते थे. स्कूली बच्चों ने हिम्मत दिखाया और इसकी सूचना पुलिस को दी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!