

आदित्यपुर : बुधवार की देर रात दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल अंतर्गत आदित्यपुर स्टेशन के पास में हुए टाटा स्टील की मालगाड़ी दुर्घटना के कारण रेलवे को भारी नुकसान होने का अनुमान है. फिलहाल इसका आंकलन नहीं किया जा सका है. रेलवे एवं टाटा स्टील रेल प्रशासन ने बुधवार की रात से ही युद्धस्तर पर हावड़ा- मुंबई मुख्य रुट को दुरुस्त कर परिचालन सामान्य करा दिया है. वहीं सेक्शन लाइन अभी भी दुरुस्त नहीं हो सका है. बताया जाता है कि इस दुर्घटना में रेलवे के छह बिजली के खम्भे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा रेलवे ट्रैक को भी भारी नुकसान पहुंचा है. बोगियों को सीधा कर दिया गया है.

मेंटेनेंस का काम जारी है. रेस्क्यू में जुटे रेलवे के इंजीनियरों ने बताया कि पूरी तरह से सेवा देर शाम तीन बजे तक संभव हो सकेगा. फ़िलहाल क्षतिग्रस्त हुए बिजली के खंभों को दुरुस्त किया जा रहा है. विदित हो कि गुरुवार देर रात टाटा स्टील के रेलवे वैगन को शंटिंग कराने के क्रम में वैगन का संपर्क इंजन से टूट गया था, जिसमें एक वैगन पलट गया, जबकि दो वैगन बेपटरी हो गए थे, जिससे हावड़ा मुंबई मेन लाइन के छह बिजली के खंभे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. हालांकि रात भर टाटा स्टील रेल प्रशासन और दक्षिण पूर्व रेलवे के इंजीनियरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मुंबई- हावड़ा मुख्य मार्ग को सुचारू कर दिया. वैसे इस दुर्घटना में इंसानी जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ है.