Adityapur villagers demolish encroachment : छोटा गम्हरिया में ग्रामीणों ने ढहाया सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, कंपनी बनाने के लिए सरकारी जमीन घेरे जाने पर भड़के ग्रामीण

राशिफल

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड के छोटा गम्हरिया में भू- माफियों द्वारा रैयती जमीन के साथ-साथ सरकारी नाले पर कब्जा कर कंपनी स्थापित किये जाने से सोमवार को ग्रामीण भड़क गए. गुस्साए ग्रामीणों ने समाजसेवी चंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में खुद जेसीबी लगाकर रैयती जमीन व नाले से अवैध कब्जा हटा दिया. इससे पहले रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. चंद्रनाथ महतो ने बताया कि गांव के ही कुछ स्वार्थी प्रवृत्ति के लोगों की शह पर उद्यमी द्वारा रैयती जमीन पर कंपनी स्थापित करने के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया है. उन्होंने अवैध निर्माण में मदद कर रहे गांव के लोगों के सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी भी दी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!