
आदित्यपुर : पिछले दिनों आये यास तूफान के कारण बारिश एवं ओड़िशा व चांडिल डैम का फाटक खुलने से खरकाई नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गयी थी. इस कारण आदित्यपुर में खरकाई नदी के किनारे कटाव हो जाने के चलते भाटिया बस्ती और आदित्य गार्डन के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया था. मंगलवार को बस्ती वासियों के आग्रह पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्थानीय वार्ड पार्षद मंजू देवी, शिक्षाविद एसडी प्रसाद एवं प्रमोद गुप्ता के साथ कटाव स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत दूरभाष पर कटाव स्थल की विस्तृत जानकारी एवं फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, चांडिल कंपलेक्स अशोक कुमार दास को उपलब्ध कराते हुए तटबंध के यथाशीघ्र मानसून से पूर्व मरम्मत कराए जाने की मांग की. विदित हो कि लगभग 7-8 वर्ष पूर्व जल संसाधन विभाग द्वारा खरकाई नदी के भाटिया बस्ती स्थित तटबंध का इमबैंकमेंट और सल्यूईस गेट का निर्माण बाढ़ से बचाव के लिए कराया गया था. मगर खरकई में इस बार यास के कारण आयी बाढ़ में तटबंध टूट गया. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कि अगर जल संसाधन विभाग तटबंध की मरम्मत यथाशीघ्र नहीं कराता है और पुनः खरकाई में बाढ़ आने पर भाटिया बस्ती में पानी घुसता है तो इसकी पूरी जवाबदेही जल संसाधन विभाग की होगी. ऐसी स्थिति में वे जनहित में जोरदार जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे.