खबरAdityapur:महिला को ब्राउन शुगर के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा,परिवार के सदस्यों...
spot_img

Adityapur:महिला को ब्राउन शुगर के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा,परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी

राशिफल

आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती आई रोड की रहने वाली चांदनी परवीन को ब्राउन शुगर के खिलाफ आवाज उठाना महंगा पड़ गया है. जहां मुस्लिम बस्ती की अनवारी खातून उर्फ टुनटुन और टुरी खातून ने चांदनी परवीन के पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस की मदद लेने या सूचना देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. इस संबंध में चांदनी परवीन ने आदित्यपुर थाने में जान माल की गुहार लगाने से संबंधित फरियाद लगाया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि चांदनी की शिकायत को पुलिस कितनी गंभीरता से लेती है. वैसे चांदनी की शिकायत से इतना तो साफ हो गया है कि मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर कारोबारियों का दहशत आज भी सर चढ़कर बोल रहा है. ब्राउन शुगर आदित्यपुर के माथे पर लगा वह कलंक है, जिसने न जाने कितनी जिंदगियों को तबाह कर दिया है. अब तक मुखर होकर ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ बस्ती के किसी शख्स ने आवाज नहीं उठाया. यह पहली महिला है, जो खुलकर ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठा रही है. ऐसे में नए थानेदार को महिला की बातों पर गंभीरता दिखाने की जरूरत है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!