सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 21 जुलाई को स्वर्णरेखा कॉलोनी की एक महिला का खोया पर्स और पर्स में रखे काले रंग के नोकिया 2.3 मोबाईल फोन को सिम सहित ढूंढकर महिला को सौंप दिया है. बताया जाता है कि आदित्यपुर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज करते हुए एक टीम का गठन करते हुए पेशेवर तरीके से तकनीकी शाखा के सहयोग से मोबाईल ढूंढकर निकाला है. वैसे आदित्यपुर पुलिस ने यह नहीं बताया कि दो महीने तक मोबाइल और पर्स कहां और किसके पास था. बहरहाल आदित्यपुर पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है. वैसे शायद जिले का यह इकलौता मामला है जिसमें पुलिस ने चोरी या गुम हुए मोबाईल ढूंढकर उसके असली मालिक तक पहुंचाया है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]