सरायकेला : जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने रंगदारी के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए एएसआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि को ऋषि पांडे नामक अपराधी द्वारा मोतीनगर के राशन दुकानदार से दस हजार रुपए प्रति माह के रंगदारी की मांग की गई थी. जिसके बाद राशन दुकानदार द्वारा रंगदारी मांगे जाने का लिखित शिकायत की थी. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऋषि पांडे को बीती रात रोड नंबर 19 चौक से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य मामले में फरार चल रहे एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.