जमशेदपुर : ऑल इंडिया इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप में शनिवार को कोल्हान यूनिवर्सिटी झारखंड का मुकाबला रीवा यूनिवर्सिटी कर्नाटक के साथ हुआ. जिसमें कोल्हान यूनिवर्सिटी ने कर्नाटक को 19 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर कोल्हान की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम 114 रनों पर ढेर हो गई. कोल्हान की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और सलामी बल्लेबाज आशीष कुमार पांच रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.(नीचे भी पढ़े)
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुमार करन ने 39 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें कुमार ने तीन गगनचुंबी छक्के और चार चौके लगाए. भानू आनंद ने 21, रवि ने 18 और हिमांशु ने 14 रनों का योगदान दिया. कर्नाटक की ओर से गौतम ने दो विकेट लिए. ध्रुव, कौशल और मनीष ने एक एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा यूनिवर्सिटी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रहीं और सलामी बल्लेबाज एम हेडली दो रन के निजी स्कोर पर मनीषी को अपना विकेट थमा बैठे. इसके बाद निरंतर अंतराल पर रीवा के विकेट गिरते रहे. (नीचे भी पढ़े)
सलामी बल्लेबाज मोहित ने 20 रन, तुसार और प्रेमनाथ ने 16 और अब्दुल हसन ने 31 रन बनाए. कोल्हान की ओर से जुनैद ने तीन विकेट झटके, वहीं मनीषी और रवि ने दो दो विकेट लिए. मैच कुरुक्षेत्र के एसकेएस ग्राउंड पर खेला गया