जमशेदपुर : सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में प्लेटिनम जुबली मनाई जानी है. इसके लिए प्रत्येक छात्रा के अभिभावक से 1500 रुपये की मांग की गई है. इसका विरोध ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन द्वारा जताया गया. वैसे शहर के कई संगठनों एवं अभिभावक संघ स्कूल कीमनमानी को लेकर विरोध किया जा रहा है. वही ऑल इंडिया सिख फेडरेशन द्वारा आज स्कूल गेट पर शांतिपूर्ण धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया गया. गौरतलब है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा इस समारोह के लिए प्रत्येक छात्राओं से 1500 रुपये की मांग की गई है. इतना ही नहीं यह राशि सभी छात्राओं के लिए अनिवार्य कर दी गई है. जहां स्कूल द्वारा इस कार्यक्रम के एवज में लगभग 60 लाख रुपये एकत्र किए जा रहे हैं. वहीं फेडरेशन का कहना है कि स्कूल प्रबंधन 60 लाख रुपये खर्च कर किस तरह का समारोह मानाना चाहता है इसका ब्यौरा पहले अभिभावकों को दें. इन्होंने कहा कि स्कूल में सभी तबके के छात्र पढ़ते है और जो कमजोर वर्ग के अभिभावक है उनके लिए इस शुल्क को दे पाना संभव नही है. फेड्रेसन के अनुसार उनके पास लगभग 80 अभिभावकों ने ये शिकायत की है, और अगर अभिभावक स्कूल प्रबंधन से सीधे पूछते है तो उनके बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है. धरना के माध्यम से इन्होंने इस शुल्क को वापस लिए जाने की मांग की है.