जमशेदपुर: साकची थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट में एडीजे-4 राजेंद्र प्रसाद सिन्हा की अदालत ने दो आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. बरी होने वालों में होमपाइप निर्मलनगर के कमलेश साव व अखिलेश कुमार साव हैं. केस दर्ज होने के महज 18 माह के भीतर ही दोनों के बरी होने से एनडीपीएस एक्ट के विरुद्ध धंधा संचालित होने वाले कारोबारियों के होंसले बुलंद हुए हैं. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गवाह बनाया था. घटना 10 नवंबर 2020 की है. साकची थाना के एएसआई छोटू लाल मुर्मू ने मुर्गा लाइन में गुप्त सूचना पर छापामारी की थी. इन्हें स्कूटी में एक झोला टांग कर भांग बेचते हुए पकड़कर जेल भेजा गया था. पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया था. फिलहाल दोनों जमानत पर थे.