
जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित टिनप्लेट स्थित नानक नगर निवासी राजेंद्र सिंह से साइबर ठगों ने 10.62 लाख की ठगी कर ली. इस संबंध में राजेंद्र ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. राजेंद्र मूल रुप से घाटशिला के मउभंडार के रहने वाले है. शहर में उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार चलता है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका खाता आईसीआईसीआई बैंक के गोलमुरी शाखा में है. 20 मार्च को उन्होने सिटी फाइनांस बैंक से दो ट्रेलर खरीदा था. जिसके किस्त के रुप में वह 1.32 लाख रुपये महिना जमा करता था. दो बार एनईएफटी के माध्यम से किस्त जमा किया. उसके बाद फाइनांस के कार्यालय में जाकर किस्त की राशि बैंक खाते से काटने को कहा. इस संबंध में फाइनांस कंपनी द्वारा कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई.
इसके बाद उन्होने गुगल पर सर्च कर सिटी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर निकाला जो कि 18602102484 था. इस नंबर पर बात करने पर बताया गया कि बैंक से किस्त की राशि कटने के लिए फोन में क्वीक सपोर्ट, एसएमएस टू फोन और एनी डेस्क एप डाउनलोड करना होगा. उन्होने तीनों एप डाउनलोड कर लिया. थोड़ी देर बाद उन्हे 6289853175 के फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि किस्त कटने की प्रोसेस के लिए बैंक के वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग लॉगइन करना पड़ेगा. नेट बैंकिंग में लॉगइन करते ही खाते से 5 लाख, 2 लाख, 3 लाख और 62 हजार रुपये कुल चार बार में कट गए. जब उन्होने बैंक से जानकारी मांगी तो उन्हे बताया गया कि साइबर ठगी का शिकार हो चुके है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.