
जमशेदपुरः टाटानगर स्टेशन के आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत रेलकर्मियो ने साफ- सफाई अभियान चलाया. (नीचे भी पढ़े)

इस दौरान सफाई कर्मियों व रेल कर्मियों ने टाटानगर स्टेशन परिसर व अन्य इलाकों में साफ- सफाई की गयी.जिसमें कर्मियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही रेल कर्मियों ने पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया. (नीचे भी पढ़े)

टाटानगर एरिया मैनेजर विनोद कुमार ने बताया किया स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा. इस स्वच्छता पखवाडा में रेलकर्मी भी बहुत सहयोग कर रहे है. साफ- सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने का काम भी कर रहे है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए साफ- सफाई जरुरी है