खबरअनिल जाजोदिया का ऑनलाइन टॉक शो शुक्रवार को, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड...
spot_img

अनिल जाजोदिया का ऑनलाइन टॉक शो शुक्रवार को, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने सभी वर्ग के लोगों से की लाभ लेने की अपील

राशिफल

जमशेदपुर : कोरोना से संपूर्ण मानव जाति चिन्ता में है, पूरा विश्व ठहर गया है, भय एवं अनिश्चितता का महौल है। संपूर्ण व्यवसाय एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है, समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें, कैसे करें। इन्हीं सब चिन्ताओं के बीच अपने मनोबल को बढ़ाकर रखने एवं आने वाली चुनौतियों से सजगतापूर्वक निपटने के लिए सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में देश के प्रमुख वक्ता, प्रेरक, चिन्तक, प्रशिक्षक एवं व्यवसायिक सलाहकार अनिल जाजोदिया के द्वारा जूम-एप के माध्यम से वर्तमान स्थिति पर एक ऑनलाईन टॉक-शो का आयोजन शुक्रवार (29 मई, 2020) को संध्या 5.30 से 7.00 बजे तक किया जायेगा। हमारे देश के प्रेरक एवं प्रशिक्षकों में अनिल जाजोदिया का नाम विशेष रूप से लिया जाता है। श्री जाजोदिया के द्वारा 1200 से अधिक प्रेरक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम देश-विदेश में सफलतापूर्वक आयोजित किये गये हैं। विभिन्न टीवी चैनलों एवं समाचार पत्रों में इनके व्याख्यान प्रकाशित होते रहते हैं। प्रश्नों का सटीक एवं अर्थपूर्ण उत्तर देने में श्री जाजोदिया को महारथ हासिल है। वर्तमान विषम परिस्थितियों में हमारे अन्दर नई उर्जा का संचार कर लॉकडाउन के कारण ठहर सी गई हमारी जिन्दगी को किस प्रकार सफलतापूर्वक पुनः प्रारंभ किया जाय एवं अपनी मंजिल प्राप्त की जाय, वर्तमान निराशा एवं भय के वातावरण को किस प्रकार अवसर में बदला जाय, इन सभी ट्रिक्स को बताने के लिए श्री जाजोदिया ऑनलाईन हम सभी के बीच होंगे।

संपूर्ण आयोजन निःशुल्क, सभी लोग इसमें भाग ले सकते हैं
कार्यक्रम की जूम-एप पर आईडी 849 3978 0423 है। विशेष जानकारी के लिए (1) विजय आनंद मूनका (उपाध्यक्ष-व्यापार एवं वाणिज्य) – मो-9334278557/9431303601 एवं सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना (सचिव-व्यापार एवं वाणिज्य) – मो-9334203903/9431185294 पर संपर्क किया जा सकता है। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, महासचिव भरत वसानी, उपाध्यक्ष ट्रेड एवं कॉमर्स विजय आनंद मूनका, सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) सहित सभी पदाधिकारियों ने कोल्हान के समस्त व्यवसायी, उद्यमी, प्रोफेशनल, चार्टर्ड एकाउंटेंट, अधिवक्तागण, छात्र-छात्राएं, गृहणियों सहित सभी से निवेदन किया है कि इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा कर अपने अन्दर नई साकारात्मक उर्जा का संचार करें।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading