April bank holiday – अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जमशेदपुर समेत झारखंड में 11 दिनों की होगी अवकाश, पढ़ें छुटि्टयों की पूरी सूची

राशिफल

जमशेदपुर : अप्रैल महीने में पर्व और त्योहार के कारण देशभर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगा. वहीं इसमें अधिकांश छुट्टी शनिवार और साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार की है. अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुट्टियां घोषित की जाती हैं. छुट्टियों की सूची आरबीआई द्वारा जारी की जाती है. झारखंड में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरा और चौथा शनिवार के साथ साप्ताहिक छुट्टी भी शामिल है. बैंकों में अवकाश होने से ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने काम करती हैं और इस दौरान ग्राहक अपने काम को ऑनलाइन कर सकते हैं. बैंकों की छुट्टी वाले दिन केवल शाखाएं बंद होती हैं. एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन और पासबुक प्रिंटिग मशीन चालू रहती है. वहीं इस दौरान बैंकों में मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी एक्टिव रहती हैं. (नीचे भी पढ़ें)

बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
तिथि — दिन — राज्य — कारण
1 अप्रैल (शनिवार)- सभी राज्यों में — एनुअल मेंटेनेंस के लिए.
2 अप्रैल (रविवार)- सभी राज्यों में — सप्ताहिक छुट्टी.
4 अप्रैल (मंगलवार)- अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची — महावीर जयंती.
5 अप्रैल (बुधवार) — तेलंगाना — बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस.
7 अप्रैल (शुक्रवार) — आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल — गुड फ्राइडे.
8 अप्रैल (शनिवार)- सभी राज्यों में — महीने का दूसरा शनिवार
9 अप्रैल (रविवार)- सभी राज्यों में — साप्ताहिक अवकाश.
14 अप्रैल (शुक्रवार)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल — डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू.
15 अप्रैल (शनिवार)- अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल — वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष.
16 अप्रैल (रविवार)- सभी राज्यों में — सप्ताहिक अवकाश.
18 अप्रैल (मंगलवार)- जम्मू और श्रीनगर — शब-ए-क़द्र.
21 अप्रैल (शुक्रवार)- अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल — ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा.
22 अप्रैल (शनिवार)- सभी राज्यों में — महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
23 अप्रैल (रविवार)- सभी राज्यों में — सप्ताहिक अवकाश.
30 अप्रैल (रविवार)- सभी राज्यों में — साप्तहाकि अवकाश.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!