Arka Jain University : तीन कंपनियों में अरका जैन यूनिवर्सिटी के छह छात्रों का चयन

राशिफल

Jamshedpur : Arka Jain University : गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में तीन अलग-अलग कंपिनयों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया. इसमें यूनिवर्सिटी के छः विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है. यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट हेड श्री हिमांशु सिन्हा ने बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत बीए इंग्लिश, बीकॉम, एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीसीए व पॉलीटेक्निक (ईईई) के विद्यार्थियों के लिए यह प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. इसमें दो कंपनियों द्वारा टेलीफोनिक इंटरव्यू के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी की गयी. इसमें माइल्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड में बीकॉम (सत्र 2017-20) की छात्रा कोमल कुमारी का काउंसलिंग इंटर्न के पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है. उन्हें जॉब लोकेशन जमशेदपुर मिला है. वहीं कोलकाता की सिक्यूरिटी इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड में पॉलिटेक्निक (ईईई) के छात्र मनीष कुमार व सोमनाथ पाल का ट्रेनी इंजीनियर के पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है. इसी कंपनी में बीबीए के दो और छात्रों राजीव कुमार कुशवाहा एवं हर्ष सरकार का भी सिलेक्शन रिलेशनशिप मैनेजर (स्टेट हेड प्रोफाइल) के पद पर हुआ है.

इसके अलावा प्रतिष्ठित एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी, हाइक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी की गयी. इसमें बीसीए (सत्र 2017-20)के छात्र रुपेश मिश्रा का बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है. यूनिवर्सिटी के निदेशक श्री अमित श्रीवास्तव, कुलपति डॉ एसएस रज़ी समेत अन्य अधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. कैंपस ड्राइव में माइल्स एजुकेशन के रीजनल मैनेजर (एचआर) प्रसेनजीत शर्मा, सिक्यूरिटी इंजीनियर्स के एचआर अरिंदम बैजाली, हाइक एजुकेशन की एचआर ज्योति, यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राहुल रेज, शशि कांत शर्मा, जेबा बख्तियार की अहम भूमिका रही.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!