आशु किस्कु एंड रवि किस्कु मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष ने कहा बीएड कॉलेज के स्वघोषित सचिव विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़

राशिफल

चांडिल : नीमडीह प्रखंड के आशु किस्कु एंड रवि किस्कु मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लुपुंगडीह के संचालन कमेटी के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष गुरुचरण किस्कु व सचिव जगदीश महतो ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर संयुक्त रूप से कहा कि इस कॉलेज के लैब अस्सिटेंट जयराम प्रसाद ने स्वयं को स्वघोषित सचिव बनाकर सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उनलोगों कहा कि कॉलेज की वस्तुस्थिति के संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को लिखित रूप से विस्तृत जानकारी दी है। गुरुचरण किस्कु ने कहा कि मैं कॉलेज के अध्यक्ष के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हूँ। जिसके कारण मैं काफी व्यस्त रहता हूँ। इसलिए कॉलेज के 10 से 12 अलिखित पैड में विद्यार्थी हित के लिए हस्ताक्षर कर दिया था। जयराम प्रसाद ने उक्त पैड का भी दुरपयोग किया। उन्होंने कहा कि जयराम प्रसाद कुछ लोगों को बहकाकर कॉलेज के प्राचार्य को मारपीट करने की धमकी देते हैं। जिसके कारण प्राचार्य कॉलेज आने में डरते हैं। इस संबंध में नीमडीह थाना में लिखित शिकायत की गई है।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!