Home खबर

Aus vs SA wc- विश्व कप में लगातार ऑस्ट्रेलिया की दूसरी हार,डी कॉक का लगातार दूसरा शतक, साउथ अफ्रीका ने 134 रन से हराया

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप के 10वें मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया. साथ अंक तालिका में 4 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. जिसमें डी कॉक ने शानदार शतक जमाया. डी कॉक ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा. टीम को शानदार मजबूती प्रदान की. एडन मार्करम ने भी अर्धशतक जमाया. इससे पहले मैच में भी शानदार तेज शतक जमाया था. वहीं, पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में 177 रन बनाकर सिमट गई.(नीचे भी पढ़े)

साउथ अफ्रीका के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. 70 रन के अंदर ही टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाजों को खो दिया. डेविड वॉर्नर 13 रन, मिचेल मार्श 7 रन, स्टीव स्मिथ 19 रन, जॉश इंग्लिश 5 रन और मैक्सवेल मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. लगातार दो मैच हारने के बाद आस्ट्रेलिया टीम अब बाकी मैच में संभल कर खेलना चाहेगी नहीं तो बाहर होने से कोई रोक नहीं सकता है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version