बहरागोड़ा : ग्रमीणों के साथ बैठक कर डॉ गोस्वामी ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

राशिफल

बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा प्रखंड के गामारिया पंचायत के महुलबरई तथा बुढ़ीडाही गांव का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की तथा ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. डॉ गोस्वामी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र एवं राज्य सरकार गांव एवं गरीबों के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं  चला रही है. भाजपा गरीबों के उत्थान के प्रति कृतसंकल्प है. बहरागोड़ा में युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए वे प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले साल बहरागोड़ा में विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. डॉ गोस्वामी ने कहा कि  बहरागोड़ा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए वे प्रयास करेंगे. मौके पर बलराम सिंह मुंडा, नंद सिंह मुंडा, शाकिला हेम्ब्रम, महुलबरई ग्राम प्रधान सुधीर मुंडा, बुढ़ीसाई ग्राम प्रधान शंकर सिंह, राजकुमार कर, निर्मल जेना, मंगल मुंडा, उत्पल पैड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!