बहरागोड़ा : बहरागोड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष बाप्टू साव के नेतृत्व में ‘घर घर रघुवर’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. बहरागोड़ा मंडल के माटीहाना पंचायत के माटीयालडीह एवं पाथरी पंचायत के पाथरी गांव से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बाप्टू साव ने बताया की ‘घर घर रघुवर’ कार्यक्रम के तहत भाजपा नीत रघुवर सरकार द्वारा पांच साल में किये गये गई विकास मूलक कार्यों को घर घर तक पंहुचाने का लक्ष्य है. भाजपा ही एक मात्र दल है जो विकास की राजनीती करता है. पांच साल में झारखंड की तस्वीर बदली है. देश में नरेन्द्र मोदी एवं राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड ने विकास की लकीरें खींची है. फिर एक बार रघुवर सरकार के नारों के साथ भाजपा कार्यकर्ता घर घर जायेंगे. इस अभियान में राजकुमार कर, भूपति नायेक,नंदलाल सिंह, बलराम सिंह मुंडा,उत्पल पैड़ा, गोपाल मुर्मू, शम्भु नायेक, बंकेश बारीक समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.