बहरागोड़ा : सखी मंडलों व महिला समूहों के साथ डॉ गोस्वामी ने की बैठक

राशिफल

बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत के विभिन्न सखी मंडल तथा महिला समूह के साथ ईचड़ाशोल स्थित आवास पर बैठक की. बैठक में महिलाओं ने डॉ गोस्वामी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं ला रही है. परंतु अनेक विधवा महिलाएं पेंशन से वंचित हैं. वहीं राजलाबांध में नाली निर्माण, मोहनपुर तथा उईनाला में पेयजल आपूर्ति तथा पीएम आवास मुहैया कराने जैसी समस्याओं को महिलाओं ने डॉ गोस्वामी के समक्ष रखते हुए समाधान की मांग की. डॉ गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काफी कार्य कर रही है. महिलाएं सरकार की योजना का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनें. आने वाले समय में उनकी कोशिश होगी कि वह विभिन्न प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं से महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने का कार्य करेंगे, ताकि सिलाई, कढ़ाई, खाद्य प्रसंस्करण, घरेलु उपयोगिता की वस्तु निर्मा तथा हस्तकला का प्रशिक्षण प्रप्त कर महिलाएं आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बन सकें. इस दौरान पार्टी के मंडल अध्यक्ष बाप्टू साव, राजकुमार कर, विश्वनाथ मुर्मू, हेमकांत भूंइयां, चंदन सीट, काजल महाकुड़, करुणा महाकुड़, मुक्ता घोष, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष डोली मुर्मू, विपुल कुईला, गीता बैठा, शिवानी मुंडा, शिखा पैड़ा, आराधना दत्त, स्मिता राय, शिवानी पैड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!