- सेविका-सहायिकाओं की मांगों से प्रधानमंत्री को अवगत करायेंगे : विधायक
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की हड़ताली सेविकाओं और सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी के आवास का घेराव किया. मौके पर सेविकाओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सेविका पुष्पा महतो ने कहा कि झारखंड सरकार केन्द्र सरकार की घोषणा के विपरीत कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि सेविकाओं की सेवानिवृत्त 65 वर्ष होगी, परंतु राज्य के सीएम रघुवर दास 62 वर्ष में सेवानिवृत्त की घोषणा कर रहे हैं. राज्य सरकार सेविकाओं के मानदेय में वृद्धि न कर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सेविकाओं ने विधायक के आवास का घेराव कर मांग पत्र सौंपा. मौके पर विधायक श्री षाड़गी ने सेविकाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगे जायज है. कहा कि 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं, वे मांगों को उनके समक्ष रखेंगे और समाधान करने की मांग करेंगे. मौके पर हुकुम मनी कालिंदी ,चांदमुनि मुर्मू, शकुंतला हांसदा, मीरा दे, आरती मुनि टुडू, भानुमति महतो ,बंदना कुमारी समेत अन्य सेविकाएं व सहायिकाएं उपस्थित थीं.