खबरबहरागोड़ा : भूतपूर्व मंत्री शिबू रंजन खां की स्मृति में उनके पुत्र...
spot_img

बहरागोड़ा : भूतपूर्व मंत्री शिबू रंजन खां की स्मृति में उनके पुत्र श्यामल खां ने कराया खाद्य सामग्री वितरण

राशिफल

बहरागोड़ा : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने लाक डाउन की घोषणा की है. लाक डाउन होने से गरीब और असहाय लोगों के समक्ष भोजन की व्यवस्था करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए साउथ इस्ट कैमिकल्स के सौजन्य से भूतपूर्व मंत्री स्व शिबू रंजन खां की स्मृति में उनके पुत्र श्यामल खां ने बहरागोड़ा प्रखंड के बरनी पाल, डोमजोड़ी, बोड़ागाड़ियां गांव में 150 गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कराया. चाकुलिया के समाजसेवी श्यामल खां द्वारा उपलब्ध करायी गयी खाद्य सामग्री को वरिष्ठ कांग्रेसी अर्धेंदु शेखर दास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीब और असहाय लोगों के बीच वितरण किया.

खाद्य सामग्री के रूप में चावल, आटा, आलू, दाल, सरसों तेल, नमक, बोतल साबुन, पॉवर सर्फ समेत अन्य सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किया गया. सभी ग्रामीणों को कहा गया कि इस करोना महामारी की कोई दवा नहीं है. इसलिए अनावश्यक घर से न निकलें, जरूरत पड़ने पर ही घर के कोई एक सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग के तहत घर से निकले एवं राज्य सरकार एवं केंद्रीय सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें. इस दौरान अशोक शीट, मंटू ओझा, फाल्गुनी घोष, ओमियो दास, डोमजुरी पंचायत के मुखिया विमला मुंडा, मिठू विसाई, संतोष बेरा, दीपक बेरा, शांतनु नायक, वार्ड सदस्य फुलमनी मुर्मू, बुलेट मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading