

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की मौदा पंचायत के बेलडीह गांव में बीबी ब्वॉयज क्लब के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट प्रतिजोगिता का फाइनल मैच बजरंग स्टार और आकाश एलेवन के बीच खेला गया. प्रतियोगिता पर बजरंग स्टार ने कब्जा जमाया. फाइनल मैच का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर और बल्लेबाजी कर किया.

मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री महंती ने कहा कि युवा खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं. खिलाड़ी एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगी. इस दौरान विजेता और उप विजेता टीम को विधायक ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर झामुमो नेता गौरीशंकर महतो,धनंजय करुनामय, राजीव गिरी,बलराम महतो,सुमित माईति,पार्थो सारथी साव,मुन्ना होता,धोनु घोष,दसरथ माईति,देवाशीष पैड़ा,मनोज माईति,मिथुन कर,निर्मल महतो,दसरथ मुर्मू ,कमेटी के बिश्वजीत कुमार,बिकास कुमार, मिहिर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.