
जमशेदपुर : बैंकों को मर्ज किये जाने संबंधी केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ संबंधित बैंकों के कर्मचारियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. वे मर्जर का विरोध करने के साथ ही वेतन वृद्धि और सप्ताह में पांच दिन ही काम लेने की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा मर्ज किये जाने के निर्णय के खिलाफ कर्मचारियों ने 25 सितंबर की मध्य रात्रि से दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है. यानी 26 व 27 सितंबर को कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. उसके बाद 28 सितंबर को महीने के चौथे शनिवार और 29 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. इस तरह बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे. अत: बैंकों से संबंधित जरूरी कार्य 25 सितंबर तक निपटा लिया जाये, तो बेहतर होगा. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने देश के 10 बड़े बैंकों को मर्ज कर चार बड़े बैंक बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय किया जायेगा. इसी तरह केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय किया जायेगा. इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक व कॉर्पोरेशन बैक का विलय करने की योजना है.