खबरBank-Holiday-November-2022 : नवंबर महीने में देशभर में बैंकों में 10 दिन रहेगी...
spot_img

Bank-Holiday-November-2022 : नवंबर महीने में देशभर में बैंकों में 10 दिन रहेगी छुट्‌टी, झारखंड में सात दिन, पढ़ें किस राज्य में कितने दिन रहेगी छुट्टी

राशिफल

जमशेदपुर : नवंबर महीने में बहुत कम पर्व और त्योहार है. इस दौरान अधिकांश छुट्टी शनिवार और साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार की है. अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुट्टियां घोषित की जाती हैं. छुट्टियों की सूची आरबीआई द्वारा जारी की जाती है. झारखंड में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरा और चौथा शनिवार के साथ साप्ताहिक छुट्टी भी शामिल है. बैंकों में अवकाश होने से ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने काम करती हैं और इस दौरान ग्राहक अपने काम को ऑनलाइन कर सकते हैं. बैंकों की छुट्टी वाले दिन केवल शाखाएं बंद होती हैं. एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन और पासबुक प्रिंटिग मशीन चालू रहती है. वहीं इस दौरान बैंकों में मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी एक्टिव रहती हैं. (नीचे देखें छुट्टियों की पूरी सूची)

तिथि — बैंक बंद रहने का कारण — कहां बंद रहेगा बैंक
1 नवंबर 2022 (मंगलवार) – कन्नड़ राज्योत्सव/कुट- बेंगलूरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
6 नवंबर 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश).
8 नवंबर 2022 (मंगलवार) – गुरुनानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहास पूर्णिमा/वांगला फेस्टिवल– अगरतला, बेंगलूरु, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोचि, पणजी, पटना, शिलांग और तिरुवनंतपुरम छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर 2022 (शुक्रवार) – कनकदासा जयंती/वांग्ला फेस्टिवल- बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेगा.
12 नवंबर 2022 – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार).
13 नवंबर 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश).
20 नवंबर 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश).
23 नवंबर 2022 (बुधवार) – सेंग कुत्सनेम- शिलांग में बैंक बंद रहेगा.
26 नवंबर 2022 – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार).
27 नवंबर 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश).

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!