रांची : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने मुंबई में हुई सुलह बैठक में बनी सहमति के बाद 30-31 जनवरी को दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित कर दी है. इससे पहले 30-31 को देशव्यापी बैंक हड़ताल की घोषणा की गयी थी. वहीं शनिवार को चौथा शनिवार और रविवार को साप्ताहिक हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे. बैंक कर्मचारियों की पांच सूत्री मांगों में बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार, बैंकिंग पेंशन को अपडेट करना, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीसी) को खत्म करना, वेतन को रिवाइज करना और सभी काडर में भर्तियां को शामिल करना है.