
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. अर्जुन सिंह टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के सामने पार्टी की सदस्यता ली. श्री सिंह 2019 चुनाव से पहले भाजपा में आए थे और बैरकपुर से सांसद बने थे. श्री सिंह बंगाल विधानसभा में भाटपारा से 4 बार विधायक रह चुके हैं. अर्जुन सिंह पिछले 6 महीने से लगातार साइड लाइन होने की वजह से नाराज चल रहे थे. श्री सिंह के अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की खबर के बाद भाजपा उन्हें मनाने के लिए एक्टिव हुई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने हाईकमान का फोन रिसीव नहीं किया.(नीचे भी पढ़े)

अर्जुन सिंह पिछले कई महीनों से जूट किसानों की मांग को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ हमलावर थे. दरअसल, केंद्रीय जूट आयोग ने कच्चे जूट की कीमतें तय कर दी, जिसके बाद बंगाल में कच्चे जूट जरूरत से भी कम मिलने लगा. इसको लेकर सिंह लगातार केंद्र के खिलाफ मुखर रहे. श्री सिंह जिस क्षेत्र से आते हैं, वो जूट मिल का गढ़ कहा जाता है. वहां पर 20 में से 10 मिलें पिछले दिनों बंद हो गई थी. इसके बाद से ही सिंह अपनी उपेक्षा के चलते हाईकमान से नाराज चल रहे थे.