
बोकारो : बेरमो में 3 नवंबर को हुए उपचुनाव का परिणाम मंगलवार को आ गया. इस उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह जीत गये है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल को 14 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया. कुल 17 राउंड की मतगणना होनी थी, जिसमें कुमार जयंमगल उर्फ अनूप सिंह को कुल 92402 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा के प्रत्याशी को कुल 78153 मत प्राप्त हुए थे. करीब 14249 मतों से उनकी जीत हुई है. बेरमो की जनता ने अपने सेवक के रुप में अर्से तक काम करने वाले राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनको वोट दिया और उनके बेटे जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को चुनाव में जीता दिया. कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के शपथ पत्र के मुताबिक, वह नन मैट्रिक है, लेकिन उनकी संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये है. उनके नामांकन पत्र के साथ दाखिल किये गये शपथ पत्र में कहा गया है कि उनकी कुल संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये है जबकि उनके पास 3 गाड़ियां है, जिसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये है. वहीं सोने, चांदी, संपत्ति वगैरह में करीब 35 लाख रुपये का निवेश किकया गया है. इस तरह उनके पास कुल 1 करोड़ 73 लाख रुपये की कुल संपत्ति है. बैंक खातों में 42 हजार रुपये जमा है जबकि उनके इंश्योरेंस 4.50 लाख र ुपये का है. उनके पैतृक संपत्ति की कीमत 2.35 करोड़ रुपये है.

जमशेदपुर के कांग्रेसी और मजदूर नेता भी खुशी से झूम गये
अनूप सिंह की जीत की खबर मिलते ही जमशेदपुर में भी खुशी की लहर दौड़ गयी है. बेरमो की मतगणना में शामिल होने के लिए जमशेदपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, पारितोष सिंह समेत कई नेता वहां पहुंचे है. बताया जाता है कि अनूप सिंह का जमशेदपुर से जुड़ाव काफी ज्यादा है और काफी ज्यादा कांग्रेसियों से जुड़े रहे है. उनकी बहन जमशेदपुर के कदमा में ही रहती है. उनकी बहन टाटा स्टील की ऑफिसर है और बच्चों और पति के साथ कदमा में ही रहती है और उनका अक्सर यहां आना जाना रहता है. यहीं वजह है कि उनके बीच काफी खुशियां देखी जा रही है. वहीं, टाटा वर्कर्स यूनियन हो या फिर हर तरह के मजदूर नेताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है और लोगों में काफी जोश है कि उनके बीच का मजदूर नेता राजेंद्र सिंह का बेटा भी विधायक बन चुके है. वैसे युवा कांग्रेस और यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी अनूप सिंह रह चुके है, जिस कारण सबसे काफी ज्यादा जुड़ाव उनका रहा है और सारे लोग खुश दिख रहे है. आपको बता दें कि अनूप सिंह जमशेदपुर के टाटा कमिंस यूनियन के अध्यक्ष भी है.