
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित भारत सेवाश्रम संघ में शुक्रवार को त्रिशूल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आश्रम के प्रंगण में गैरिक ध्वजारोहण कर उत्सव की शुरुआत की गई. भारत सेवाश्रम संघ के अध्यक्ष स्वामी सेवात्मानंद ने बताया कि बीते 70 सालों से हर साल त्रिशूल उत्सव मनाया जाता है.
स्वामी प्रणवानंद की याद में इसका आयोजन हर साल होता है. इसका उद्देश्य भारत के सनातन हिंदू धर्म की संस्कृति को उज्जीवित करना है. यह पर्व हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में गणमान्य लोग भाग लेते है.
उत्सव में आश्रम के स्वामी शाश्वतानंद जी महाराज, स्वामी जगन्नाथनंद जी महाराज, स्वामी शुभ्रानंद जी महाराज, स्वामी सेवात्मानंद जी महाराज, चिल्ड्रेन स्कूल की मैनेजर शमिता रक्षित, प्रभारी प्रचार्या काकिल गुहा, हिंदी मिडियम के प्रचार्या आशिष दास के अलावा संघ के अन्य लोग मौजूद रहे.