जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना की पुलिस ने तीन युवकों को बड़े पैमाने पर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में हल्दीपोखर निवासी शाहिद अहमद उर्फ सद्दाम, आजादनगर रोड नंबर 12 निवासी महताब आलम, सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर निवासी शबाबगुल खान शामिल है. उनके पास से चोरी गया पैशन एक्स प्रो मोटरसाइकिल, हीरो कंपनी का पैशन प्रो, हीरो होंडा सीडी डॉन, हीरो होंडा का स्कूटी, दो मोटरसाइकिल सीट और हेड लाइन खुला हुआ बिना नंबर प्लेट, दो हीरो होंडा मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. सारी गाड़ियों को चोरी कर बेचा जारहा थै. यह गिरोह लगातार शहर में चोरी की घटना को अंजाम देता था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. कुल 8 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.