कोल्हान के दौरे पर 20 सितंबर को आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जमशेदपुर व चाईबासा में करेंगे कार्यक्रमों में शिरकत, भाजपाइयों ने शुरू की तैयारी

राशिफल

भाजपा की चल रही बैठक में मौजूद जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार व अन्य.

जमशेदपुर : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कई दौरा कर चुके है. इस कड़ी में वे 20 सितंबर को कोल्हान के दौरे पर आने वाले है. जमशेदपुर को छोड़कर शेष सभी सीटों पर वर्तमान में झामुमो का वर्चस्व है. इसको देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 सितंबर को कोल्हान में रहेंगे. वे जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में शाम को चार बजे कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे.

भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और साथ में है जिला प्रवक्ता अंकित आनंद.

इससे पहले वे चाईबासा में शक्ति केंद्र की बैठक को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर जमशेदपुर भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि वे लोग इसकी तैयारी को अंतिम रुप दे रहे है और भाजपा कोल्हान में विजय हासिल करेगी और झारखंड में सरकार फिर से भाजपा की ही बनेगी. इस बैठक के दौरान 25 सितंबर को जनआर्शीवाद यात्रा की तैयारियों का भी जायजा लिया, जो बहरागोड़ा पहुंचने वाला है. वहां की तैयारियों को लेकर भी बातचीत की गयी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!