भाजपा के झारखंड प्रभारी ने चलाया रांची में अभियान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा बीमार, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष भी अस्पताल में भरती

राशिफल

भाजपा के रथ को रवाना करते ओममाथुर, नंदकिशोर यादव, मंत्री सरयू राय व अन्य.

जमशेदपुर : भाजपा ने भी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी सह बिहार के कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर यादव ने झारखंड में रथ को रवाना किया. इस दौरान भाजपा के नेता सह मंत्री सरयू राय समेत तमाम नेता मौजूद थे. इस दौरान सारे नेताओं ने पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प लिया. यह रथ पूरे राज्य का भ्रमण कर पार्टी का प्रचार करने के साथ ही डबल इंजन की झारखंड में सरकार के लाभ को लोगों तक पहुंचायेंगे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा अस्पताल में इलाजरत.

दूसरी ओर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. उनका इलाज चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल में चल रहा है. उनसे मिलने के लिए पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई, भाजपा नेता मंगल सिंह सुरेन, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर बिनोद श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मिलने के लिए पहुंचे. इस बीच भाजपा के जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष दिनेश कुमार भी बीमार चल रहे है. करीब तीन दिनों से वे भी टीएमएच में इलाजरत है. दोनों ही नेताओं को बुखार है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!