बहरागोडा : बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा गाँव में नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में का शुभारंभ पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने किया . मौके पर संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि रावण दहन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे अंदर बसे रावण अर्थात मन के विकार को जलने से है.
हम सभी को आज के इस रावण दहन कार्यक्रम से सीख लेने की जरूरत है. रावण दहन कार्यक्रम का देर रात्रि तक लुप्त उठाया. मौके पर पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अभिजीत दास, किशोर कुमार मंडल, राजू पॉल, बापुन पॉल, गोपाल महापात्र, संदीप पूरी, संभू बेरा, मानस भौमिक, जयदीप पॉल समेत अनेकों उनका साथी उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]