

आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय जन्म- मृत्यु प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई. जिसमें गम्हरिया के अलावा चांडिल और राजनगर के सांख्यिकी कर्मियों को ऑनलाइन निबंधन की जानकारी दी गई.

इस शिविर में कम्प्यूटर ऑपरेटर से लेकर निबंधक संवर्ग के कर्मचारियों ने शिरकत की. जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारी गंगा सागर ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से सभी ऑपरेटरों को ऑनलाईन पद्धति से फॉर्म एक और दो जन्म प्रमाण के लिए और फॉर्म तीन मृत्यु प्रमाण पत्र भरने की जानकारी दी गई.
[metaslider id=15963 cssclass=””]