अनिल कुमार/बोकारो : सेवा नियमन की मांग को लेकर विगत 12 दिनों से धरने पर बैठे अनुबंध पर कार्यरत पारा स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को भिक्षाटन कर सरकार को आईना दिखाने का काम किया. हाथों में टोकरी लिये हड़ताली कर्मचारियों ने आज सिविल सर्जन कार्यालय पहुंच कर वहां भिक्षाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि राज्य में अनुबंध पर काम कर रहे पारा स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवा समंजित किये जाने सहित कई मांगों को लेकर विगत 12 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं किन्तु सरकार उनकी मांगों को अनदेखी करती दिख रही है. इससे लाचार होकर अनुबंधित पारा स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को यहां सिविल सर्जन कार्यालय में भिक्षाटन कर अपना विरोध प्रकट किया. हड़ताली पारा स्वास्थ्य कर्मियों ने टोकरियां लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में भिक्षाटन किया. इन स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि सरकार ने उनकी स्थिति दयनीय कर रखी है. उन्होंने कहा कि वे विगत 15-20 वर्षों से महज ₹20000 के मानदेय पर काम करते आ रहे हैं. कर्मियों के अनुसार वे चाहते हैं कि सरकार उनको भी स्थायी कर उनको कर्मचारियों को मिलने वाले सारे लाभ मुहैया कराये.