
जमशेदपुर : जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि कोल्हान समेत पूरे झारखंड में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल ने अपनी 4जी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत बीएसएनएल वैसे सभी गांवों में नेटवर्किंग करने जा रहा है, जहां अब तक किसी भी ऑपरेटर की मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं है. यह जानकारी बीएसएनएल झारखंड टेलीकॉम सर्किल के चीफ जेनरल मैनेजर कल्याण किशोर सिंह ने दी. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में कुल 1720 ऐसे गांव हैं, जहां अभी तक किसी भी ऑपरेटर का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. यानी वहां किसी भी ऑपरेटर की मोबाइल सेवा काम नहीं करती है. यदि कोल्हान की बात करें, तो तीनों जिलों को मिला कर ऐसे गांवों की संख्या 492 है. कोल्हान समेत पूरे झारखंड में इन गांवों में 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की योजना है. श्री सिंह ने बताया कि इसके साथ ही आवश्यकता के अनुसार शहरी क्षेत्रों में भी 4जी सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. ये पूरी नेटवर्किंग सरकारी खर्च पर की जायेगी. श्री सिंह यहां बीएसएनएल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर दौरे पर आये हैं. इस दौरान यहां सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उनके साथ बीएसएनएल झारखंड टेलीकॉम सर्किल के प्रिंसिपल जेनरल मैनेजर संजय कुमार व अन्य उपस्थित थे.