

बुंडू : अभी- अभी टाटा- रांची एनएच-33 पर बुंडू थाना अंतर्गत तंजु मोड़ के समीप अल्टो और होंडा सिटी कार के बीच जोरदार टक्कर में अल्टो सवार दो महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं. दोनों गाड़ियां जमशेदपुर की बताई जा रही है अल्टो सवार तेल को के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो रांची जा रहे थे इसी बीच सामने से रॉन्ग साइड से आ रहे हौंडा सिटी कार से सीधी टक्कर हो गई जिसमें अल्टो में बैठी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों गाड़ियों को जप्त कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अल्टो का रजिस्ट्रेशन नंबर JH05AG 9385 है, जबकि होंडा सिटी का रजिस्ट्रेशन नंबर JH05BC4496 है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]