खबरjamshedpur- rural-बहरागोड़ा में बाई चांस क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया वितरण...
spot_img

jamshedpur- rural-बहरागोड़ा में बाई चांस क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया वितरण कंबल

राशिफल

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत के सालदोहा गांव में मंगलवार को बाई चांस क्लब के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती शामिल हुए। विधायक ने क्लब द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल को 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. विधायक श्री महंती ने कहा कि क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण करना सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि हर समृद्ध लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए.(नीचे भी पढ़े)

श्री महंती ने हेमंत सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी लोगों को देते हुए कहा कि वे क्षेत्र के लोगों की सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. ग्रामीण सीधे उनसे संपर्क कर अपनी समस्या को बताएं, वे हर संभव सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. इस मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हांसदा, कालापाथर मुखिया शिवचरण हांसदा, मानुषमुड़िया मुखिया राम मुर्मू, भूतिया मुखिया विधान चंद्र मांडी, गौतम दास, पीकू दास, तारक घटवारी, बापी नंदी, जयदेव दास, गाबलु दत्त, पंकज भोल, बापी नंदी, प्रणव बेरा, पीतला दास, कमिटी के छोटो बिद, निगम बिद, सूजन बिद, रोनी बिद , आकाश भोल, शुभम भोल, निनका भोल, उज्जवल बिद, लालटू भोल, टुटूल भोल समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!